एरिका फर्नांडिस टैली टाउन की सबसे पसंदीदा एक्ट्रेसेस में से एक हैं। लोगों ने उनके दोनों किरदारों को बहुत प्यार दिया, फिर चाहे वो कुछ रंग प्यार के ऐसे भी की डॉक्टर शोनाली बोस हो, या फिर कसौटी ज़िन्दगी की प्रेरणा शर्मा। इसी के साथ उनके दोनों शोज़ के को-स्टार्स पार्थ समथान और शहीर शेख के साथ भी उनका नाम जोड़ा गया। हालाँकि उन्होंने हमेशा उनकी डेटिंग की ख़बरों को नकारा ही है। पर हाल ही में एरिका ने ये खुलासा किया के वो 3 साल से रिलेशनशिप में हैं।
जी हाँ, आपने सही पढ़ा, एरिका 3 साल से रिलेशनशिप में हैं। हाल ही में सिड कन्नन के साथ इंस्टाग्राम लाइव में एरिका ने इस बात का खुलासा किया, उन्होंने बताया के वो रिलेशनशिप में है, हालाँकि उनका पार्टनर इंडस्ट्री से नहीं है।
अपने रिलेशनशिप के बात करते हुए एरिका ने कहा –
मुझे लगता है रिलेशनशिप्स में अप्स एंड डाउन्स होते ही हैं। और वो अंडरस्टैंडिंग होना बहुत ज़रूरी है, के कोई गुस्सा है तो दूसरा चुप रहे और समझे, और बाद में जब सब कुछ कूल डाउन हो तभी हम डिसकस करे। तो मुझे लगता है ये चीज़ है हमारे बीच और इसी तरह हम साथ हैं।
जब पुछा गया के क्या उनके पार्टनर को उनका काम पसंद है तो एरिका ने कहा –
उन्हें मेरा काम देखना पसंद है, लेकिन मेरा दूसरे लड़के के साथ रोमैंस करना नहीं पसंद है। इसलिए वो नहीं देखते।
यहाँ देखिये वीडियो –
I loved this part 3yrs of relationship ,she is so happy god please protect her happiness #EricaFernandes @IamEJF pic.twitter.com/cYj0VNSR8C
— Team Prerna (@srija__ma) June 27, 2020
आपका क्या कहना है इस बारे में ?
The post एरिका फर्नांडिस ने किया कन्फर्म, वो 3 साल से हैं रिलेशनशिप में is copyright of MissMalini.
from MissMalini https://ift.tt/3i7B5Ih
via IFTTT
No comments:
Post a Comment