बॉलीवुड इंडस्ट्री से आज एक और दुखद खबर सामने आई है। बेहतरीन संगीतकार वाजिद खान इस दुनिया में नहीं रहे। वाजिद की मृत्यु पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए एक झटका है, ये वक़्त एक के बाद एक सदमे ला रहा है। ऋषि कपूर और इरफ़ान खान के बाद अब वाजिद खान! सुनने में आया है उनमें कोरोना के लक्षण पाए गए थे, लेकिन उनकी मृत्यु कार्डियक अरेस्ट से हुई है। उनकी उम्र सिर्फ 42 साल थी। हाल ही में उनकी किडनी ट्रांसप्लांट भी हुई थी और इसी किडनी समस्या के चलते वो 60 दिन से अस्पताल में भर्ती थे, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था के यह समय उनको हमसे दूर कर देगा।
साजिद-वाजिद की जोड़ी के वाजिद खान अपने म्यूजिक कम्पोज़िशन्स के लिए मशहूर है। उन्होंने हमें सलमान खान की मूवी एक था टाइगर का, माशाअल्लाह, हम सबका पसंदीदा राऊडी राठौर से चिंता ता चिता, दबंग मूवी का हुड हुड दबंग्ग और कलंक का फर्स्ट क्लास जैसे हिट्स दिए हैं। इतने टैलेंटेड और सबके चहेते वाजिद को खो कर पूरा बॉलीवुड सदमे में है। अली ज़फर, प्रियंका चोपड़ा, सोनू निगम जैसी बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों ने सोशल मीडिया पर शोक प्रकट किया। प्रियंका ने कहा उनके विचारों को हमेशा याद रखेंगी, जल्द चले गए संजीदा दोस्त। वाजिद खान को वर्सोवा के कब्रिस्तान में अंतिम विदाई दी जाएगी। वाजिद को हमारा आखिरी सलाम!
The post फेमस म्यूजिक कम्पोज़र वाजिद खान ने ली अपनी आखरी साँसें, बॉलीवुड ने खोया एक और बेहतरीन सितारा is copyright of MissMalini.
from MissMalini https://ift.tt/2Xmiwrq
via IFTTT
No comments:
Post a Comment