हार्दिक पांड्या और नताशा स्टांकोविक ने की शादी, दोनों जल्द ही बनने वाले हैं पेरेंट्स - Breaking Reporter

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, June 1, 2020

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टांकोविक ने की शादी, दोनों जल्द ही बनने वाले हैं पेरेंट्स

Natasha Stankovic, Hardik Pandya, (Source: Instagram | @ hardikpandya93)

क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और एक्ट्रेस नताशा स्टांकोविक की ज़िन्दगी में हुई है खुशियों की बौछार। और ये ख़ुशी एक नहीं बल्कि दो बातों की है। पहली ये के इन लव बर्ड्स ने लॉकडाउन में शादी कर ली है। और दूसरी ये के ये दोनों जल्द ही पेरेंट्स। है ना बड़ी खुशखबरी। हार्दिक और नताशा ने अपने सोशल मीडिया के ज़रिये हमें ये गुड न्यूज़ दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तसवीरें शेयर की, जिसमें से एक में नताशा बेबी बम्प के साथ नज़र आ रही हैं, और दूसरी तस्वीर में दोनों शादी करते हुए नज़र आ रहे हैं।

Nataša Stanković and Hardik Pandya (Source: Instagram | @natasastankovic__)

हार्दिक ने इन तस्वीरों के साथ लिखा-

नताशा और मेरी जर्नी बहुत ही शानदार रही है, और ये जर्नी अब और भी बेहतर होने जा रही है। हम दोनों बहुत एक्साइटेड हैं के जल्द ही हमारी ज़िन्दगी में एक और ज़िन्दगी शामिल होने वाली है। हम इस नए फेज़ के लिए बहुत खुश हैं, और आप सभी की ब्लेसिंग्स चाहते हैं।

यहाँ देखिये उनकी पोस्ट-

जिन्हे नहीं पता उन्हें बता दूँ, साल 2020 के पहले दिन हार्दिक ने समुन्दर के बीच यॉट में, अपने घुटने पर बैठकर बड़े ही रोमैंटिक अंदाज़ में नताशा को प्रपोज़ किया था।

यहाँ देखिये तस्वीर-

Natasha Stankovic, Hardik Pandya, (Source: Instagram | @ hardikpandya93, @natasastankovic__)

नताशा और हार्दिक, आपकी ज़िन्दगी की इस डबल खुशखबरी के लिए आपको ढेर सारी बधाइयाँ।

The post हार्दिक पांड्या और नताशा स्टांकोविक ने की शादी, दोनों जल्द ही बनने वाले हैं पेरेंट्स is copyright of MissMalini.



from MissMalini https://ift.tt/2ZY1kKC
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here