कुछ ही समय पहले टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही थी। कहा जा रहा था के शो की लीडिंग लेडी यानी शिवांगी जोशी, जो नायरा का किरदार निभा रही हैं, वो शो छोड़ कर जाने वाली हैं, और उनकी जगह कार्तिक (मोहसिन खान) की ज़िन्दगी में एक नई लड़की जगह लेने वाली है। इस खबर ने ये रिश्ता के फैंस को काफी दुखी कर दिया था। हालाँकि अब शिवांगी ने इस खबर को लेकर खुलकर बात की है।
स्पॉटबॉय के साथ इंटरव्यू में शिवांगी ने कहा के वो शो छोड़ कर कहीं नहीं जा रही हैं।
शिवांगी ने कहा –
मैं ये रिश्ता छोड़ कर कहीं नहीं जा रही हूँ। नायरा की खूबसूरत जर्नी को 4 साल हो चुके हैं और मैं आगे भी इस जर्नी का हिस्सा रहूंगी। और हम ये रिश्ता के फैंस के लिए एक बहुत ही प्यारा सरप्राइज़ लेकर आ रहे हैं।
तो पढ़ा आपने ? शिवांगी शो छोड़कर कहीं नहीं जा रही हैं और हमारे लिए एक बहुत ही बेहतरीन सरप्राइज़ वेट कर रहा है।
आपका क्या कहना है इस बारे में ?
The post शिवांगी जोशी नहीं छोड़ रही हैं ये रिश्ता क्या कहलाता है, कहा हम सभी के लिए वेट कर रहा है एक सरप्राइज़ is copyright of MissMalini.
from MissMalini https://ift.tt/2CNCQdl
via IFTTT
No comments:
Post a Comment