अभी अभी इंडस्ट्री से एक बहुत ही बुरी खबर सामने आ रही है। क्युकी डिजिटल मीडिया के को-फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर, समीर बांगड़ा की एक्सीडेंट में मौत हो गई। उन्होंने आज यानी 14 जून को अपनी आखरी साँसें ली। म्युज़िक कंपोज़र विशाल ददलानी में अपने सोशल मीडिया के ज़रिये ये जानकारी देते हुए अपना दुःख ज़ाहिर किया।
विशाल ने लिखा –
अभी अभी सुना के समीर बांगड़ा नहीं रहे। भयानक, दिल तोड़ देने वाली खबर। हम बहुत समय से दोस्त थे। बहुत अच्छा इंसान, जिसने बहुत लोगों का करियर बनाने में मदद की। उनकी विरासत रहेगी। फैमिली को प्यार और ताकत। बहुत हुआ 2020।
Just heard that @samirbangara is no more. Horrible, heartbreaking news. Man's been a friend for a long time. Such a good guy, so straight-up. Helped so many people build careers out of nothing! His legacy will remain.
Much love & strength to the family.
2020, enough please!
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) June 14, 2020
विशाल के साथ साथ, अरमान मालिक, हर्षदीप कौर, कुबरा सैत और फिल्ममेकर गुनीत मोंगा ने भी शोक व्यक्त किया।
अरमान मालिक ने लिखा –
बहुत बुरा हुआ के समीर बांगड़ा नहीं रहे। वो एक बहुत ही अच्छे इंसान थे, जिसमे बहुत ड्राइव और पैशन था। शॉकिंग और हार्ट ब्रेकिंग। उनकी इमीडियेट फैमिली को और क्युकी फैमिली के लिए प्रार्थना और हिम्मत।
Really very sad to wake up to the news that @samirbangara is no more. He was a great guy with a drive and passion like no other. Shocking and heartbreaking. Sincere condolences, strength and prayers to his immediate family & the @MyQyuki family…
— ARMAAN MALIK (@ArmaanMalik22) June 14, 2020
कुबरा ने भी इस लॉस पर ट्वीट किया –
What? This is devastating.
Just heard the news about the passing away of #SamirBangara
May your soul rest in peace. You were the spark of joy in any and every room. Will always remember you with happiness in my heart.
pic.twitter.com/RsZ99cazZ2— Kubbra Sait (@KubbraSait) June 14, 2020
हर्षदीप कौर ने लिखा –
चौंकाने वाली खबर! ये भयानक है।
फिल्म मेकर गुनीत मोंगा ने अपनी इमोशनल पोस्ट में लिखा-
मैंने आज मेरी सुपर पावर खो दी है। समीर बागड़ा तुम मेरे मेंटर/ फ्रेंड/ बिज़नेस गाइड और बिगेस्ट चीयर लीडर रहे हो। तुमने मुझ पर तब विष्वास किया जब किसी ने नहीं किया। हमारे आज दोपहर के कैच अप कॉल का क्या हुआ ? विश्वास नहीं हो रहा है, प्लीज़ वापस आ जाओ।
भगवान् इस मुष्किल के समय में समीर के घर वालों को हिम्मत दे।
The post क्युकी डिजिटल मीडिया के को फाऊंडर समीर बांगड़ा की एक्सीडेंट में हुई मौत, विशाल ददलानी समेत इंडस्ट्री के बाकी लोगों ने किया शोक व्यक्त is copyright of MissMalini.
from MissMalini https://ift.tt/37x0w10
via IFTTT
No comments:
Post a Comment