पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा का हैशटैग लव सोनेया हुआ रिलीज़, ये प्यारा सा म्यूज़िक वीडियो जीत लेगा आपका दिल - Breaking Reporter

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, July 4, 2020

पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा का हैशटैग लव सोनेया हुआ रिलीज़, ये प्यारा सा म्यूज़िक वीडियो जीत लेगा आपका दिल

Paras Chhabrra, Mahira Sharma, (Source: Instagram | @officialmahirasharma)

बिगबॉस 13 की सबसे प्यारी जोड़ियों में से एक, पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा ने शो के ख़त्म होते ही हमें म्यूज़िक वीडियो “बारिश” के साथ सरप्राइज़ किया था। बारिश में उनकी केमिस्ट्री देखकर फैंस उन्हें फिर साथ में देखना चाह रहे थे, और पाहिरा ने फैंस को निराश ना करते हुए अपने एक और रोमैंटिक वीडियो, हैशटैग लव सोनेया की अनाउंसमेंट की। जब से इस वीडियो की अनाउंसमेंट हुई थी, तभी से हम पारस और माहिरा को फिर साथ देखने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे, और अब हमारा ये इंतज़ार खत्म हो चुका है, क्योंकि हैशटैग लव सोनेया रिलीज़ हो चुका है।

इस म्यूज़िक वीडियो में लॉकडाउन में कुक होती एक लव स्टोरी बताई है। इसमें बताया है के किस तरह एक लड़का, जिसे बहुत अच्छा खाना बनाना आता है, और एक लड़की जो बिलकुल खाना नहीं बना सकती है, वो खाने के ज़रिये मिलते हैं। और फिर शुरू होती है उनकी प्यारी सी ऑनलाइन लव स्टोरी।

यहाँ देखिये वीडियो –

है ना कितनी प्यारी सी लव स्टोरी ?

The post पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा का हैशटैग लव सोनेया हुआ रिलीज़, ये प्यारा सा म्यूज़िक वीडियो जीत लेगा आपका दिल is copyright of MissMalini.



from MissMalini https://ift.tt/38swgom
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here