अक्षय कुमार की मूवीज़ का हमें हमेशा इंतज़ार रहता है। और अभी उनकी जिस फिल्म का हमें बेसब्री से इंतज़ार है, वो है बेल बॉटम। बेल बॉटम ट्रू इवेंट्स पर बेस्ड एक स्पाय थ्रिलर है। जब से अक्की की इस फिल्म का अनाउंसमेंट हुआ था, तभी से हम सभी ये जानने के लिए क्यूरियस थे के आखिर इस फिल्म में लीडिंग लेडी कौन होगी। और आज आखिरकार हमारा ये इंतज़ार ख़त्म हुआ हुआ, क्योंकि वाणी कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर अक्षय के साथ फोटो शेयर करते हुए बताया के वो बेल बॉटम में नज़र आने वाली हैं।
वाणी ने अपने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए लिखा के वो इस फिल्म का हिस्सा बन कर बहुत ही ज़्यादा थ्रिल्ड और एक्साइटेड हैं।
यहाँ देखिये –
बात करें इस फिल्म की, तो सुनने में आया है के प्रोड्यूसर वाशु भगनानी और अक्षय ने अगस्त के फर्स्ट वीक में फिल्म की शूटिंग शुरू करने का फैसला किया है। बॉलीवुड हंगामा के एक सोर्स ने ये भी बताया के ये फिल्म स्कॉटलैंड में शूट होगी।
The post बेल बॉटम में वाणी कपूर आएंगी अक्षय कुमार के साथ नज़र is copyright of MissMalini.
from MissMalini https://ift.tt/3eTLfKv
via IFTTT

No comments:
Post a Comment