बॉलीवुड कोरियोग्राफर सरोज खान ने ली अपने आखरी साँसें - Breaking Reporter

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, July 3, 2020

बॉलीवुड कोरियोग्राफर सरोज खान ने ली अपने आखरी साँसें

Saroj Khan (Source: Instagram | @sarojkhanofficial)

वेटेरन बॉलीवुड कोरियोग्राफर सरोज खान इस दुनिया में नहीं रहीं, उन्होंने आज सुबह अपनी आखरी साँसें ली। उन्हें साँस की तकलीफ की वजह से 20 जून को गुरु नानक हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था। साँस की प्रॉब्लम थी, इसलिए शक कोरोना का भी आया था, लेकिन उनका टेस्ट हुआ और उनकी रिपोर्ट्स नेगेटिव आई।

उनकी फैमिली के करीबी एक सोर्स ने बताया था के उनकी तबियत बेहतर है और वो जल्द ही हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो सकती हैं। लेकिन शुक्रवार की सुबह आईसीयू में उनकी तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें कार्डियक अरेस्ट आ गया। सरोज जी के नेफ्यू, मनीष जगवानी ने पीटीआई  से कहा, “कार्डियक अरेस्ट आने की वजह से सुबह 2:30 बजे वो हमारा साथ छोड़ गईं।”

सरोज खान जी ने अपने डांस से पूरी इंडस्ट्री को जीत लिया था, उन्होंने अपनी कला से हम सभी के दिल में जगह बना ली थी, और वो कहते हैं ना के कला कभी मरती नहीं है, उसी तरह सरोज जी भी अपनी कला के ज़रिये हम सभी के बीच हमेशा ज़िंदा रहेंगी।

The post बॉलीवुड कोरियोग्राफर सरोज खान ने ली अपने आखरी साँसें is copyright of MissMalini.



from MissMalini https://ift.tt/2BYTJBm
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here