कोविड 19 के चलते शाहिद कपूर ने किया बैकग्राउंड डांसर्स को सपोर्ट - Breaking Reporter

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, June 10, 2020

कोविड 19 के चलते शाहिद कपूर ने किया बैकग्राउंड डांसर्स को सपोर्ट

Shahid Kapoor, (Source: Instagram | @shahidkobsessed)

कोविड 19 ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर काफी गहरा असर पहुँचाया है। लॉकडाउन और शूट रुकने की वजह से ना सिर्फ एक्टर्स बल्कि सेट पर काम करने वाले डेली वेज वर्कर्स, थिएटर ओनर्स और वो सभी लोग घर बैठ गए हैं जिनका दाना पानी फिल्म इंडस्ट्री और रोज़ के शूट्स से चलता था। ऐसे मुश्किल समय में बहुत से एक्टर्स, जैसे शाहरुख़ खान, सलमान खान और अमिताभ बच्चन मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है। और अब इस लिस्ट में शाहिद कपूर भी जुड़ गए हैं।

Shahid Kapoor (Source: Instagram | @shahidkapoor)

टाइम्स ऑफ़ इंडिया  की रिपोर्ट की मानें तो शाहिद ने बैकग्राउंड डांसर्स की मदद करते हुए, उनके अकाउंट में फंड्स ट्रांसफर किये हैं। जैसा के हम सभी जानते हैं, बैकग्राउंड डांसर्स अपना दाना पानी कमाने के लिए शूट्स पर निर्भर होते हैं, इसलिए अभी का टाइम उनके लिए बहुत मुश्किल भरा हो गया है। और ऐसे मुश्किल समय में शाहिद ने 40 बैकग्राउंड डांसर्स की मदद करने का ज़िम्मा उठाया।

इतना ही नहीं, शाहिद बोस्को और सीज़र के ग्रुप से और अहमद खान के ग्रुप से भी 20 -20 डांसर्स को सपोर्ट कर रहे हैं।

माना ये समय बहुत मुश्किल भरा है, लेकिन जब तब हम सब एक दूसरे के साथ हैं, तब तक हम हर जंग जीत सकते हैं।

The post कोविड 19 के चलते शाहिद कपूर ने किया बैकग्राउंड डांसर्स को सपोर्ट is copyright of MissMalini.



from MissMalini https://ift.tt/3dQBr3m
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here